Valsad Online
Join Telegram Valsad ValsadOnline
History

आज का इतिहास : सर डॉन ब्रैडमैन जिन्होंने तीन ओवर में शतक जड़ दिया था; उनका एक रिकॉर्ड तो आज तक नहीं टूट सका

History-Sirdon-breadman-valsad-valsadonline

तारीख थी 2 नवंबर 1931। ब्लैकलीथ XI और लीथगो XI के बीच फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच हो रहा था। ब्लैकलीथ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। ओपनिंग की सर डॉन ब्रैडमैन और ऑस्कर वेंडेल बिल ने। क्रीज पर मौजूद डॉन ब्रैडमैन ने पहली ही बॉल पर छक्का जड़ दिया। उसके बाद उन्होंने महज 3 ओवर में ही शतक लगा दिया। ये वो वक्त था, जब एक ओवर में 8 बॉल फेंकी जाती थी।

ब्रैडमैन ने पहले ओवर में 33 रन, दूसरे ओवर में 40 और तीसरे ओवर में 27 रन बनाए। इन तीन ओवरों में उन्होंने 10 छक्के और 9 चौके लगाए जबकि उस दौरान वेंडेल बिल सिर्फ दो रन ही बना सके थे। उस मैच में डॉन ब्रैडमैन ने कुल 256 रन बनाए थे। इस पारी में ब्रैडमैन ने 14 छक्के और 29 चौके लगाए थे। वेंडेल बिल 68 रन बनाकर आउट हुए थे। मैच के बाद डॉन ब्रैडमैन ने कहा था कि ये पारी सोची-समझी नहीं थी। सबकुछ अचानक हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान था, यहां तक कि मैं भी।

अपने पूरे क्रिकेट करियर में 234 फर्स्ट क्लास और 52 टेस्ट मैच खेलने वाले डॉन ब्रैडमैन का आज ही के दिन 2001 में निधन हो गया था। वो निमोनिया से पीड़ित थे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को न्यू साउथ वेल्स में हुआ था।

उन्होंने अपने करियर में 146 सेंचुरी और 82 हाफ-सेंचुरी लगाई थीं। 52 टेस्ट मैच की 80 पारियों में उन्होंने 6,996 और 234 फर्स्ट क्लास मैच की 338 पारियों में 28,067 रन बनाए थे। उनके नाम 38 विकेट भी हैं।

 देश-दुनिया में 25 फरवरी को हुई घटनाएं…

  • 2010: 2008 के मुंबई हमले के बाद पहली बार भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच बात हुई।
  • 1995: असम में ट्रेन में दो बम ब्लास्ट हुए। सेना के 22 जवानों की मौत।
  • 1988: जमीन से जमीन पर मार करने वाली देश में बनी पहली मिसाइल ‘पृथ्वी’ का सफल परीक्षण हुआ।
  • 1986: फिलीपींस में 20 साल तक तानाशाही शासन करने वाले राष्ट्रपति फर्डिनाड मार्कोस ने सत्ता गंवाई। उनकी जगह कोराजोन अकीनो देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं।
  • 1981: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का जन्म।
  • 1962: देश के तीसरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई। जवाहरलाल नेहरू तीसरी बार प्रधानमंत्री बने।
  • 1760: लॉर्ड क्लाइव ने पहली बार भारत छोड़ा और 1765 में वापस लौटे। रॉबर्ट क्लाइव ईस्ट इंडिया कंपनी की तरफ से भारत के पहले गवर्नर जनरल थे।
  • Source

Related posts

आज का इतिहास : birthday of Rajasthan राजपूताना की 22 रियासतों को मिलाने में लगे थे 8 साल 7 महीने 14 दिन

ValsadOnline

इतिहास में आज:उस नेता ने क्यूबा की सत्ता संभाली, जिन्हें मारने के लिए अमेरिका ने 600 से ज्यादा नाकाम कोशिशें

ValsadOnline

आज का इतिहास : बालाकोट एयर स्ट्राइक के दो साल |

ValsadOnline