Valsad Online
Join Telegram Valsad ValsadOnline
Inspiration

आत्म-चिंतन

Self Reflection Inspiration | valsad valsadonline www.valsad.net

एक मालन को रोज़ राजा की सेज़ को फूलों से सजाने का काम दिया गया था। वो अपने काम में बहुत निपुण थी। एक दिन सेज़ सजाने के बाद उसके मन में आया की वो रोज़ तो फूलों की सेज़ सजाती है, पर उसने कभी खुद फूलों के सेज़ पर सोकर नहीं देखा था।

कौतुहल-बस वो दो घड़ी फूल सजे उस सेज़ पर सो गयी। उसे दिव्य आनंद मिला। ना जाने कैसे उसे नींद आ गयी।

कुछ घंटों बाद राजा अपने शयन कक्ष में आये। मालन को अपनी सेज़ पर सोता देखकर राजा बहुत गुस्सा हुआ। उसने मालन को पकड़कर सौ कोड़े लगाने की सज़ा दी।

मालन बहुत रोई, विनती की, पर राजा ने एक ना सुनी। जब कोड़े लगाने लगे तो शुरू में मालन खूब चीखी चिल्लाई, पर बाद में जोर-जोर से हंसने लगी।

राजा ने कोड़े रोकने का हुक्म दिया और पूछा – “अरे तू पागल हो गयी है क्या? हंस किस बात पर रही है तू?”

मालन बोली – “राजन! मैं इस आश्चर्य में हंस रही हूँ कि जब दो घड़ी फूलों की सेज़ पर सोने की सज़ा सौ कोड़े हैं, तो पूरी ज़िन्दगी हर रात ऐसे बिस्तर पर सोने की सज़ा क्या होगी?”

राजा को मालन की बात समझ में आ गयी, वो अपने कृत्य पर बेहद शर्मिंदा हुआ और जन कल्याण में अपने जीवन को लगा दिया।

सीख – हमें ये याद रखना चाहिये कि जो कर्म हम इस लोक में करते हैं, उससे परलोक में हमारी सज़ा या पुरस्कार तय होते हैं…

Related posts

“आप कभी फेल नहीं होते, जब तक की आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते ।”

ValsadOnline

“तड़प होनी चाहिए कामयाबी की वरना सोच तो हर कोई लेता है।”

ValsadOnline

“”Shiva is truth, Shiva is infinite, Shiva is eternal, Shiva is bhagwant, Shiva is omkar, Shiva is Brahma, Shiva is the power, Shiva is the devotion,”शिवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें |

ValsadOnline