Site icon Valsad Online

2020 में देश के टॉप 10 अचीवमेंट

india-greatest-achievements-in-2020--Valsad-ValsadOnline

india-greatest-achievements-in-2020--Valsad-ValsadOnline

2020 में सिर्फ कोरोना ने देश में रिकॉर्ड नहीं बनाया, पीएम नरेंद्र मोदी, वैक्सीन और पीपीई किट ने भी इतिहास रचा।

महामारी के शुरुआती महीनों में चीन के बाद सबसे ज्यादा पीपीई किट बनाकर भारत ने दुनिया को चौंका दिया। साथ ही स्वाइन फ्लू, निमोनिया और कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन बनाकर दुनिया को बता दिया कि भारत महामारी के बीच भी इतिहास लिखने को तैयार है। इसी के साथ पीएम मोदी देश में सबसे लम्बे समय तक पीएम रहने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी बन गए।

इतना ही नहीं, हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल पहली ऐसी भारतीय बनीं, जिन्हें वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया। उधर देश में बच्चों की मौत का बोझ भी घटा और सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ब्रिटेन की महारानी के सलाहकार नियुक्त कर दिए गए।

जानिए, 2020 की वो उपलब्धियां जो भारत के नाम रहीं और दुनियाभर में जिनकी चर्चा भी हुई…

1. ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

2. वैक्सीन के नाम 3 रिकॉर्ड: क्लासिकल स्वाइन फीवर, निमोनिया और कोरोना का स्वदेशी टीका बनाया

3. कुपोषण का कलंक मिटाने भारतीय वैज्ञानिकों ने सर्वाधिक प्रोटीन वाली गेहूं की किस्म तैयार की

4. भारत के 3 रिकॉर्ड: चीन के बाद सबसे ज्यादा पीपीई किट बनीं, वैक्सीन के डोज भी बनेंगे

5. मौत का बोझ घटा, 30 साल में बाल मृत्यु दर 1.25 करोड़ से घटकर 52 लाख हुई

6. पीएम मोदी सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले पहले गैर कांग्रेसी पीएम बने, अटलजी का रिकॉर्ड तोड़ा

7. चंद्रयान-2 ने चंद्रमा के गड्ढे की तस्वीर ली, इसे इसरो ने विक्रम साराभाई का नाम दिया

8. जनरल बिपिन रावत बने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ

9. हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल बनीं वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर, ये पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय

10. भारतीय वकील हरीश साल्वे ब्रिटेन की महारानी के सलाहकार बने

Source

Exit mobile version