आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस है। तंबाकू के इस्तेमाल से होने वाली स्वास्थ्य परेशानियों के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल आज ही के दिन इसे मनाया जाता है। 1987 में पहली बार WHO के सदस्य देशों ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी। WHO ने एक प्रस्ताव पास कर 7 अप्रैल 1988 के दिन को वर्ल्ड नो स्मोकिंग डे के तौर पर मनाने की घोषणा की। इसी साल एक और प्रस्ताव पास कर हर साल 31 मई को वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाने की घोषणा की गई। उसके बाद से ही हर साल 31 मई को दुनियाभर में इस दिन को मनाया जाता है। हर साल इस दिन को मनाने के लिए अलग-अलग थीम निर्धारित की जाती है। इस साल की थीम है ‘Quit tobacco to be a winner’ यानी ‘जीतने के लिए तंबाकू छोड़ें’।
31 मई के दिन को इतिहास में और किन-किन महत्वपूर्ण घटनाओं की वजह से याद किया जाता है…
2017: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को प्रेफरेंशियल ट्रेडिंग लिस्ट से हटाया।
2012: भारत में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में देशव्यापी हड़ताल की गई।
1962: एडोल्फ आइकमन को इजराइल ने फांसी पर लटकाया। आइकमन ने हजारों यहूदियों की हत्या की थी।