when-the-football-world-cup-trophy-was-stolen-the-thieves-broke-the-racket-Valsad-ValsadOnline

History

इतिहास में आज:ब्राजील में चोरी हो गई थी फुटबॉल वर्ल्ड कप की ट्रॉफी; 37 साल बीत गए, फिर भी अता-पता नहीं

By ValsadOnline

December 19, 2020

ब्राजील फुटबॉल की सबसे सफल टीम है। उसने पांच बार वर्ल्ड कप जीता है। लेकिन, उसके साथ फुटबॉल की ऐसी कहानी भी जुड़ी है, जिसे वो भुलाना चाहेगा। बात 19 दिसंबर 1983 की है। इस दिन ब्राजील की राजधानी रियो-डि जेनेरियो में जूल्स रिमे ट्रॉफी (उस वक्त फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी इसी नाम से जानी जाती थी।) चोरी हो गई। ट्रॉफी ब्राजील फुटबॉल संघ के मुख्यालय में एक बुलेटप्रूफ कांच के शो केस में रखी थी। लेकिन, इसका पिछला हिस्सा लकड़ी का था। चोरों ने हथौड़े से पीछे का हिस्सा तोड़कर ट्रॉफी चुरा ली। तीन दशक से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी चोरी हुई ट्रॉफी नहीं मिली।

वैसे ये पहला मौका नहीं था जब फुटबॉल वर्ल्ड कप की ट्रॉफी चोरी हुई हो। 1966 में भी ये ट्रॉफी सेंट्रल लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल से चोरी हो गई थी। हालांकि, सात दिन बाद पिक्लेस नाम के डॉग ने इसे एक घर के गॉर्डन में खोज निकाला। जहां ये ट्रॉफी एक अखबार में पड़ी हुई थी।

राम प्रसाद बिस्‍मिल, अशफाक उल्‍ला खान और रोशन सिंह को दी गई थी फांसी

आज ही के दिन 1927 में भारत की आजादी में शामिल तीन क्रांतिकारियों को अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया था। तीनों को काकोरी ट्रेन लूट कांड का दोषी ठहराया गया था। काकोरी लूट कांड भारत की आजादी की अहम घटनाओं में से एक है। इस लूट कांड में चंद्रशेखर समेत दस क्रांतिकारियों शामिल थे।