Valsad Online
Join Telegram Valsad ValsadOnline
Bollywood

Birthday Girl Kangana Ranaut

kangna-ranauat-valsad-valsadonline

जन्मदिन के एक दिन पहले ही कंगना को मणिकर्णिका और पंगा में अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है |

“डरती तो मैं किसी के बाप से भी नहीं”, ये डायलॉग सुनते ही नजर के सामने ‘तनु वेड्स मनु’ की तनुजा त्रिवेदी का चेहरा उभरता है। जो रोल कंगना रनौत ने निभाया था। असल जिंदगी में भी कंगना किसी से डरे बिना बहुत कुछ बोलती रहती हैं। मुंह फट होने की वजह से ही कंगना आज अपनी दमदार एक्टिंग के बजाय अपने विवादित बयानों और उसके वजह से हुए कई सारे कोर्ट केस की वजह से ज्यादा चर्चा में रहती हैं। कंगना आज अपना जन्मदिन नेशनल अवॉर्ड की खुशी के साथ मना रही हैं, लेकिन अब क्या वे आने वाले दिनों में ऐसी अवॉर्ड विनिंग एक्टिंग जारी रखेंगी या राजनीति हिंदी सिनेमा से उसकी ये बेहतरीन अभिनेत्री छीन लेगी। ये बात कंगना की आने वाली तीन फिल्में तय करेंगी।

कंगना के खाते में हिट फिल्में भले ही गिनती की हों, लेकिन अवॉर्ड्स के मामले में अपनी समकालीन अभिनेत्रियों से आगे हैं। अन्य के मुकाबले कंगना की झोली में ज्यादा अवॉर्ड्स हैं। जन्मदिन के एक दिन पहले ही 22 मार्च को मणिकर्णिका और पंगा में अभिनय के लिए कंगना को नेशनल अवॉर्ड मिला है। ये कंगना का चौथा नेशनल अवॉर्ड है। इसके पहले वे फैशन, क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए ये अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

Related posts

રશ્મિ રોકેટ’ નું શૂટિંગ કચ્છના રણમાં

ValsadOnline

ધૂમ 4′:પહેલીવાર રીતિક અને જ્હોન ‘ધૂમ 4’માં સાથે જોવા મળશે, દીપિકા પાદુકોણ લેડી વિલનની ભૂમિકામાં જોવા મળશે

ValsadOnline

एक झलक उन सितारों की

ValsadOnline